विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम

विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम
Spread the love

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी, चिन्यालीसौड़,सितारगंज

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों/स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। छात्र/छात्राओं/ प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने योगाभ्यास किया और स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज का संदेश दिया। बुधवार को नौ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल/कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद उत्साह देखा गया।

चिन्यालीसौड। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में योगाचार्य डा. अशोक कुमार ने योगाभ्यास कराया। साथ ही उन्होंने वर्जासन, नौकासन,सेतुबंधासन, उष्टासन, भुजंगासन, धनुरासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने योग और प्रणायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल ने योग दिवस की थीम पर प्रकाश डाला।

गुप्तकाशी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य के सानिध्य में प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा योग कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को योग के महत्व, उपयोगिता एवं प्रतिदिन सुबह योग के माध्यम से कैसे अपने मस्तिक और शरीर को स्वस्थ रखकर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, के बारे मे बताया।

योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ नीतू थपलियाल,ं डॉ आजाद सिंह योग की विभिन्न विधाओं (प्राणायाम /आसन)आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की स प्राचार्य सहित प्राध्यापक मनोज कुमार गैरी, डॉ नीतू थपलियाल, डॉ आजाद सिंह, डॉ चिंतामणि, डॉ मोनिका, कर्मचारी तथा 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सितारगंज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में योग अभ्यास किया गया , जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य , समस्त स्टाफ़ तथा विद्यार्थियों एवं आसपास के लोगों ने प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा , डॉ राजविंदर कौर , डॉ भुवनेश , डॉ कार्तिकेय भट्ट , कमलेश जोशी , रमेश कर्नाटक , चन्द्रकिरण, संजय कुमार , दीवान सिंह धोनी , मो. जकी , विक्रांत तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में भी अंतर्राष्टीय योग दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल डा. वंदना शर्मा ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *