गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिथ्याणी में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड कार्यक्रम
यमकेश्वर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथयानी यमकेश्वर पौड़ी गडवाल में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के तत्वाधान में एक दिवसीय शिवर आयोजित किया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम पी नगवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौक पर उन्होंने नशे के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने अच्छे संस्कारों की भी वकालत की। कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवी समाज को नशे के दुष्परिणाम सें अवगत कराएं।
इस मौके पर दंत शिविर का भी आयोजन किया गया। इसका छात्र/छात्राओं ने लाभ उठाया। इस मौके पर डा उमेश त्यागी कार्यक्रम संयिजक रहे एवम समस्त महाविद्यालय के कर्मचारी उपाथित रहे।