पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों लिखा 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ लेकर टूट पड़ते हैं, जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों लिखा 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ लेकर टूट पड़ते हैं, जानिए क्या है पूरा मामला
Spread the love

देहरादून । सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ सक्रिय ट्रोलर से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत परेशान हैं। सोमवार को रावत का दर्द सामने आया। रावत ने पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा का आईटी सेल, फेक आईडी के जरिए मेरे ऊपर नाना प्रकार के नकारात्मक कमेंट करते हैं। जब कभी भी उत्तराखंड के जनहित के लिए यहां के आमजन के हित के लिये जब भी सोशल मीडिया पर आता हूं, तो भाजपा के आईटी सेल के 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ लेकर टूट पड़ते हैं। रावत ने आगे कहा कि झूठ की भी इंतेहा होती है।

राजनीति के अंदर कुछ मर्यादाएं होती हैं। फेक आईडी के बजाय अपनी वास्तविक आईडी से मेरे ऊपर प्रहार करिए, ताकि मैं आपके प्रहार का जवाब भी दे सकूं। सोशल मीडिया पर रावत प्रदेश के बाकी नेताओं के मुकाबले काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। फालोअर, फ्रेड संख्या के लिहाज से भी रावत काफी आगे हैं। उनकी पोस्ट पर सकारात्मक पेास्ट भले ही कम हो आए लेकिन प्रहार करने वाली पोस्ट की भरमार होती है। अपनी इस पीड़ा को रावत कांग्रेस की कई बैठकों में जाहिर भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया एक व्यापक मंच है। कांग्रेस को भी इस पर मजबूती से मुकाबला करना होगा।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *