गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून नगर में मतदाता जागरूकता अभियान
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरानगर नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही भारत में मताधिकार के इतिहास पर चर्चा की गई।
शुक्रवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून नगर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसमें शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0कामना लोहनी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मतदान हेतु संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए 1950 में गणतंत्र की स्थापना के साथ मतदान के अधिकार की प्राप्ति के विषय में जानकारी दी इसके पश्चात सभी प्राध्यापक डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ मंजू भंडारी, डॉ रेनू गौतम ,डॉ लीना रावत ,डॉ कपिल सेमवाल, डॉ रोहित नेगी, तथा प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती विनीता सुंदरियाल आदि ने अपने विचारों की माध्यम से छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता के संदर्भ में अपने विचार रखें।