… तो एलटी/प्रवक्ता शिक्षक बन जाएंगे राजपत्रित अधिकारी

… तो एलटी/प्रवक्ता शिक्षक बन जाएंगे राजपत्रित अधिकारी
Spread the love

शिक्षा विभाग में 40 प्रतिशत शिक्षक बन जाएंगे गजटेड ऑफिसर

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शिक्षा विभाग में एलटी/प्रवक्ता शिक्षक राजपत्रित अधिकारी बन जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक इसके लिए जरूरी शर्त के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत शिक्षक गजटेड ऑफिसर हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ 5400 ग्रेड पे पाने वाले शिक्षक को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग कर रहा है। शिक्षा विभाग ने इस आशय की फाइल को आगे बढ़ा दिया है। शासन ने इस पर विभिन्न बिंदुओं पर स्पष्ट आख्या मांगी है।

शिक्षा निदेशालय ने मांगी गई तमाम जानकारियां सबल संस्तुति के साथ शासन को भेज दिया है। माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही 5400 ग्रेड पे वाले एलटी/प्रवक्ता गजटेड ऑफिसर बन जाएंगे।

एक अनुमान के मुताबिक एलटी और प्रवक्ता मिलाकर करीब 40 प्रतिशत शिक्षकों को ये लाभ मिल सकता है। इस समय करीब 40 प्रतिशत शिक्षक 5400 या इससे अधिक ग्रेड पे ले रहे हैं। प्रमोशन न होने की वजह से अधिकांश शिक्षक प्रवक्ता पद पर ही फंसे हुए हैं।

कुल शिक्षकों की मांग पूरी होती है तो शिक्षा विभाग को एक झटके में तीन हजार से अधिक राजपत्रित अधिकारी मिल जाएंगे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *