विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने किया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर का निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इन दिनों गढ़वाल मंडल के अधिकांश डिग्री/पीजी कॉलेजों में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय के स्तर पर गठित उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को विश्वविद्यालय के स्तर से गठित उड़न दस्ते ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान बीए प्रथम वर्ष इतिहास विषय, तथा बीबीए, बीसीए, पर्यटन एवं पत्रकारिता की परीक्षा चल रही थी। उड़न दस्ते ने प्रभारी प्रिंसिपल डा. राजपाल सिंह रावत एवं परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई तथा सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई। उड़न दस्ते में संयोजक डा.वी.पी.सेमवाल के अलावा डा.प्रीतम सिंह, डा.मीनाक्षी शर्मा, डा.भारती जायसवाल शामिल थे।