श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनते ही गोपेश्वर को मिलेंगे वरिष्ठ प्रोफेसर

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनते ही गोपेश्वर को मिलेंगे वरिष्ठ प्रोफेसर
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में धरातल पर उतरते ही वरिष्ठ और उत्कृष्ट प्रोफेसरों की तैनाती होगी।

उल्लेखनीय है कि गोपेश्वर कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को सौंपने को शासन में तेजी से काम हो रहा है। जल्द ही इसके लिए राज्य के उच्च शिक्षा में तैनात प्राध्यापकों से विकल्प मांगे जा सकते हैं। विकल्प भरने वाले प्राध्यापकों में वरिष्ठ और उत्कृष्ट प्राध्यापकों को परिसर में तैनाती मिलेगी। ऋषिकेश परिसर के लिए भी यही प्रैक्टिस अपनाई गई थी।

गोपेश्वर परिसर तेजी से आकार ले इसके लिए विश्वविद्यालय ऋषिकेश में तैनात वरिष्ठ और योग्य प्राध्यापकों की गोपेश्वर में सेवाएं ले सकता है। ऋषिकेश परिसर में ज्वाइन के वक्त विश्वविद्यालय शपथ पत्र के रूप में प्राध्यापकों से ऐसा वचन पूर्व में ही ले चुका है।

दरअसल, विश्वविद्यालय को अस्तित्व में आए करीब 12 साल होने को हैं। मगर, अभी तक विश्वविद्यालय परिसर के रूप में ऋषिकेश से आगे नहीं बढ़ सका है। ऐसे में गोपेश्वर परिसर को जल्द से जल्द आकार देना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता भी होगी। इसके लिए वरिष्ठ प्राध्यापकों को गोपेश्वर के मोर्चे पर लगाया जा सकता है।

हालांकि अभी इसको लेकर विश्वविद्यालय के स्तर से कोई बात सामने नहीं आई है। हां, शासन स्तर पर इसको लेकर तेजी से काम हो रहा है। गोपेश्वर कॉलेज की भूमि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरित हो चुकी है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *