गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

श्रीनगर। एक दिसंबर को प्रस्तावित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी नौवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद प्रधान पहली बार उत्तराखंड में किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिरकत करेगें।
समारोह में विशिष्ट अतिथि रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत होगें वहीं उत्तराखंड की संस्कृति के पोषक लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को इस अवसर पर डॉक्टर ऑफ लैटर्स की उपाधि से नवाजा जाएगा।
दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रोफेसर वाई. पी. रैवानी ने बताया कि इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित दीक्षांत समारोह में स्नातकोतर एवं पी.एच.-डी. के उपाधि-धारक 22 नवम्बर तक पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण में किसी विद्यार्थी को असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन पर सहायता की जा रही है।
नौवें दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि एवं विभिन्न विषयों के स्वर्णपदक विजेताओं को स्वामी मन्मन्थन प्रेक्षागृह में अतिथियों के द्वारा उपाधि दी जायेगी।
वहीं इस बार पंजीकृत स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में यूनिक ऑनलाइन लिंक देकर कार्यक्रम में स्थान दिया जायेगा. स्नातकोतर के पंजीकृत उपाधिधारकों को दिया जाने वाला लिंक केवल पंजीकृत उपाधिधारक ही प्रयोग कर सकेगा। वहीं क्यूआर कोड स्कैनर की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन कर भी दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो0 एम0एम0 सेमवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए 8 नवम्बर 2021 से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके है। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा को पंजीकरण संबंधी कोई असुविधा हो तो वे डाटा प्रोसेसिंग यूनिट में संदीप रावत से मोबाइल न0 9412907759 अथवा HNBGUDPU@GMAIL.COM पर संपर्क कर सकते हैं।