नेशनल हाईवे पर हुई ट्रक लूट मामले का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार लाखों रूपए का माल, तमंचा व कारतूस बरामद

नेशनल हाईवे पर हुई ट्रक लूट मामले का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार लाखों रूपए का माल, तमंचा व कारतूस बरामद
Spread the love

हरिद्वार। पंतजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर तमंचे के बल पर ड्राईवर को बंधक बनाकर माल से भरा ट्रक लूटने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लाखों रूपए कीमत का माल, ट्रक व घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए है। मामले में शामिल तीन आरोपी हैं फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बीती 22 अक्तूबर को बदमाश हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से माल लेकर जा रहे ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में ट्रसंपोर्टर की और से बहादराबाद थाने में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व सीआईयू की चार टीमों का गठन किया था। जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मंगलौर क्षेत्र के बिझौली गांव के समीप खण्डहर गोदाम में छुपाकर रखे गए माल से भरे ट्रक को ले जाने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने छापामारी कर ट्रक लेने आए सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी मादीपुर 528 जेजे कॉलोनी थाना पंजाबी बाग दिल्ली व सैलेश चौधरी पुत्र नगेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुट्ठा पो0परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ मे उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य तीन साथियों रणधीर ,सोनू व देवेंद्र के  साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। रात्रि लगभग 12 बजे पतंजलि के पास हाइवे पर माल से भरे ट्रक के ड्राइवर को तमंचा दिखाकर बंधक बना कर ट्रक मे ही लिटा दिया तथा मंगलौर बिझोली गाँव के पास खाली व खंडहर पड़े गोदाम मे ट्रक को ले जाकर पहले से ही खड़े अपने ट्रक मे माल भर दिया तथा पुलिस की चैकिंग के डर से अपना ट्रक वहीं पर खड़ा कर दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए लूटे हुये ट्रक को वापस रुड़की से होते हुये मंगलौर बायपास पर खड़ा कर दिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश सुनील के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं। इसी वर्ष सितम्बर में पंजाब के रोपड़ जिल के किरतपुर साहिब में सुनार यहां हुई लूट को सुनील ने अपने साथियों राजकुमार, इंद्रजीत व संतोष थापा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें भागते समय राजकुमार की मौत हो गयी थी। एसएसपी ने बताया कि ट्रक लूट मामले में फरार रणधीर पुत्र डालचंद निवासी पुट्ठा पो.परतापुर थाना टीपी नगर मेरठ, सोनू पुत्र मूलचंद निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब व देवेंद्र निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक व बहादरबाद थाना प्रभारी परवेज अली, सहायक थाना प्रभारी संजीव थपलियाल, शांतरशाह चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित, एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान हरजिन्द्र, दिनेश चौहान, बारूदत्त, सहायक थाना अध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान, कांस्टेबल राजेंद्र, थाना ज्वालापुर के कांस्टेबल निर्मल सिंह व प्रेमसिंह, सीआई प्रभारी एसआई रणजीत सिंह तोमर, कांस्टेबल हरवीर रावत, नरेंद्र, विवेक, मनोज, उमेश, पदम, अजय व वसीम शामिल रहे।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *