पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में बोर्ड के टॉपर छात्र सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ढालवाला में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में मेधा सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
गुरूवार को पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीईओ माध्यमिक बीपी सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि शिवानंद कुड़ियाल,( पूर्व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी), विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं प्रबंधक हर्षमणि व्यास, एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि प्रत्येक छात्र के अंदर प्रतिभा होती है परंतु शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है।
हमें अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से भी जुड़ा रहना चाहिए, तभी हम किसी भी कार्य को प्रभावी तरीके से कर पाएंगे। मुख्य अतिथि द्वारा परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल की वरीयता सूची एवं ससम्मान अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सुशांत सेमवाल (97ः) वरीयता सूची में 13वां स्थान, अनीश जोशी( 96ः), वरीयता सूची में 18वां स्थान, हार्दिक गोसाई (94.4ः), मोहित बिजल्वान(93.6ः), वंश चौधरी (90.2ः), प्रिंस झा (82.8ः), सूरज सिंह भंडारी (80.8ः), अभिषेक सिंह(78.6ः), गौरव खंडूरी (77.8ः), विकास डबराल (77.2ः), रोहित कुमार(76ः), कृष्ण गोयल(75.6ः), अक्षत त्यागी (75.4ः) एवं परिषदीय परीक्षा इंटरमीडिएट में आयुष सिंह नेगी(89.6ः), अभिषेक कलूड़ा (86.2ः), सोहित (85.2ः), अमित सिंह(82.2ः), श्रेय पंवार(82ः), नीरज थपलियाल (80ः), आदि अनंत रतूडी(78ः), अभिषेक पन्यूली(75ः), सूरज लेखवार (75ः), को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि शिवानंद कुड़ियाल ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि सफलता का एक निश्चित पैमाना नहीं होता है, छात्र निरंतर मेहनत करते रहें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र संस्कारवान बने, हितैषी माता पिता एवं गुरु छात्र को प्रतिभावान बनाते हैं। मेधावी छात्र विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बना लेता है तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।
कार्यक्रम में मातृशक्तिपूनम देवी,लता देवी,सुषमा देवी, अभिभावक, सरस्वती विद्या मंदिर 14 बीघा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह नेगी, बी आर सी मनमोहन सिंह, सी आर सी पूर्णानंद बहुगुणा, राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य जग रोशन, समिति के वरिष्ठ सदस्य विशाल मणि पन्यूली, राकेश पुरी तथा विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, आशीष चौहान, विशन सिंह नेगी, दिवीशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, सुनील ध्यानी, लक्की जोशी,कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रमा देवी , रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।