शिक्षकों का मुंह चिढ़ा रहे शिक्षा विभाग में धड़ाधड़ हो रहे प्रमोशन
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षणेत्तर कर्मियों के हो रहे धड़ाधड़ प्रमोशन शिक्षकों का मुंह चिढ़ा रहे हैं। इससे शिक्षकों में निराशा का भाव भी पैदा हो रहा है।
राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन समय से हो रहे हैं। अच्छी बात ये है कि यहां न तो प्रमोशन के लिए जरूरी कागजात खोने, निर्धारित स्तर पर समय से न पहुंचने जैसी बात कभी नहीं सुनाई देती। परिणाम शिक्षणेत्तर कर्मियों के कैडर में सजीवता बनी हुई है।
इससे इत्तर एलटी और प्रवक्ता पद पर तैनात शिक्षक प्रमोशन के लिए तरस रहे हैं। अब स्थिति ये हो गई कि स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षणेत्तर कर्मियों के हो रहे धड़ाधड़ प्रमोशन शिक्षकों का मुंह चिढ़ा रहे हैं। इससे कहीं न कहीं शिक्षकों में निराशा का भाव भी पैदा हो रहा है।
शिक्षक जिस पद पर भर्ती हुए थे वहीं से सेवानिवृत्त होने की नौबत पैदा हो गई है। कुछ लोग बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो भी चुके हैं। एलटी के शिक्षकों ने तो अब प्रवक्ता पद को ही प्रमोशन मान लिया। जबकि ये दूर-दूर तक प्रमोशन नहीं है। एलटी और प्रवक्ता शिक्षकों का प्रमोशन का पद हाई स्कूल का हेड मास्टर का पद है।
इस पद पर पहुंचना शिक्षकों के लिए मुश्किल हो रहा है। जब इस पद पर पहुंचते हैं तो रिटायरमेंट की सीटी भी बजने लगती है। लिहाजा इंटर कालेज का प्रिंसिपल नहीं बन पाते।