सजावटी स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम के ऋषिकेश को वार्ड सं० 12 प्रगति विहार एवं बाईपास मार्ग पर लगाई गई सजावटी स्ट्रीट लाइटस की गुणवत्ता पर कांग्रेस ने सवाल उठाए। कहा कि इसकी वजह से जानमाल का नुकसान हो सकता है।
बुधवार को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मियां के नेतृत्व में कांग्रेसियों नगर आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ स्ट्रीट लाइट की तमाम कमियां गिनाई। कहा ओ०एन०जी०सी० की सहायता से लगाई गई सजावटी स्ट्रीट लाईटस हर स्तर पर दोयम दर्जे की हैं।
ठसको लगाने में बेहत घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। इस कारण भविष्य में कभी भी भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है क्योंकि उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा जो भूमिगत बिजली केबिल बिछाई गयी है वह सिर्फ 4 ईंच खुदाई कर बिछाई गयी है जो कि इनके अनुबन्ध के अनुरूप नहीं है।
जिस पिलर पर पोल खड़ा है यह बहुत घटिया गुणवत्ता के साथ बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है जगह-जगह पर बिजली की केबिल खुले में है जिस कारण कभी भी किसी को करंट लगने से जानमाल का नुकसान उठाना पड़ सकता है साथ ही किसी भी पोल की अर्थिग नहीं की गयी है जिस कारण पोल पर बरसात के समय करंट आ सकता है।
प्रगति विहार कॉलोनी के अन्दर पानी की पाईप लाईन के ठीक ऊपर अपनी बिजली की केबिल डाली गयी है जिस कारण कभी भी करंट फैल सकता है यह कि जितनी भी स्ट्रीट लाईट लगाई गयी है उनमें आधी लाईटें पहले ही खराब हो गई हैं इनके द्वारा स्ट्रीट लाईट पोल टेड़े मेडे लगाये गयें हैं जोकि कई स्थानो पर झुकने भी शुरू हो गये हैं।
केबिल लोगों के घरों के रेम्पों के नीचे से नाली में डाली है जिस कारण नाली में करंट फैल सकता है, हमारे द्वारा बार-बार इनके अधिकारी/कर्मचारी मृत्युन्जय दीक्षित एंव कपिल धीमान को मौके पर व फोन से शिकायत की गयी है लेकिन यह लोग ठीक करने से साफ मना व अनसुना कर देते हैं।
आज भाजपा सरकार राज में विकास कार्यों में गुणवत्ता को ताक पर रख कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से किसी भ्रष्टाचार कि तरफ इशारा करता है और अधिकारी चुप हैं।
इस गंभीर समस्याओ से अवगत कराते हुए प्रगति विहार की जनता एवं महानगर कांग्रेसजनों ने संयुक्त रूप से लिखित ज्ञापन देकर उक्त समस्या के निराकरण हेतु अपना विरोध दर्ज कराया है और समस्त बिन्दुओ के निस्तारण का निराकरण न होना पर कांग्रेस पार्टी इसके विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, मदन मोहन शर्मा, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, बी.एस.पयाल,ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मधु जोशी, मुन्नी देवी, आनंदी देवी, मालती तिवारी, देवेश्वर रतूड़ी, जगदीश थपलियाल, संजय नेगी, संजय शर्मा, सहदेव सिंह राठौर, डी.एस. बुटोला, अशोक शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, ममता रमोला, प्रवीण जाटव, मनीष जाटव, राजेश शर्मा, करमचंद, कमल सिंह, ओम सिंह पवार, आदित्य झा, सचिन शर्मा, गौरव अग्रवाल, आदि जनता उपस्थित थी।