श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के छात्र रहे राहुल चाइना में सीखाएंगे योग
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में योग के छात्र रहे राहुल कुमार अब चाइन में योग सीखांएगे। इससे पूर्व वो वियतनाम में योग शिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का योग विभाग से निकले छात्र देश दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में परिसर में योग के छात्र रहे राहुल कुमार अब चाइना में योग सीखाएंगे। इससे पूर्व वो वियतनाम में योग के शिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं।
परिसर में से 2018 में पास आउट राहुल चाइना में राहुल कुमार पारंपरिक योग विधा सिखाएंगे। राहुल कुमार अष्टांग योग, आयंगर योग से भिन्न मूल हठयोग की परंपरागत विधाओं से योगाभ्यास कराएंगे। राहुल इसका श्रेय माता, पिता और योग गुरुजनों को देते हैं।
परिसर के प्रिंसिपल प्रो. एमएस रावत ने राहुल को शुभकामनाएं दी। योग विभाग के समन्वयक प्रो0 वी.के गुप्ता, ने इस अवसर पर राहुल को अपना आशीष प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। इनके अतिरिक्त योग विज्ञान विभाग के समस्त योग प्रवक्ता डा0 जयप्रकाश कंसवाल, चंद्रेश्वरी नेगी, वीना रयाल, और हिमानी नौटियाल उपस्थित रहे।