एसआईटी करेगी अंकिता मर्डर केस के जांच
देहरादून। पौड़ी की बेटी अंकिता के मर्डर केस की जांच एसआईटी करेगी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रेणुका देवी के नेतृत्व में इसके लिए टीम गठित की जा रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान किया। कहा कि अंकिता के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। कहा कि इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रेणुका देवी के नेतृत्व में इसके लिए टीम गठित की जाएगी। इसके निर्देश दे दिए गए हैं।
साथ ही सीएम ने जानकारी दी कि आरोपी के रिसोर्ट पर डोजर चलाया गया है।