मिशन सिलक्यारा सफलः सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों सकुशल बाहर आए

मिशन सिलक्यारा सफलः सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों सकुशल बाहर आए
Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। 17 दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक सकुशल बाहर आ गए। परेशान परिजनों के चेहरे खिल उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन सिलक्यारा की सफलता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई।

उल्लेखनीय है कि दीपावाली के दिन यानि 12 नवंबर की सुबह सिलक्यारा में सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर भूस्खलन की वजह से फंस गए थे। 13 नवंबर से उक्त श्रमिकांे को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। इस ऑपरेशन पर देश ही नहीं दुनिया की भी नजर थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों जुटी थी। सेना, विभिन्न संगठन और विश्व के नामी टनल विशेषज्ञों की भी सेवाएं ली गई। 17 दिनों में कई बार श्रमिकों को जल्द रेस्क्यू की बात सामने आई तो कभी मशीनों ने गच्चा देकर निराश किया।

श्रमिकों के परिजनों ने गजब का धैर्य दिखाया। इस धैर्य का ही परिणाम रहा कि मंगलवार को पूरे देश के लिए मंगलमयी खबर सामने आई है। सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक 17वें दिन सकुशल बाहर आ गए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, उत्तराखंड राज्य शासन, जिला प्रशासन, भारतीय थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों, अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दी मुख्यमंत्री धामी को बधाई

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्रमिकों के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री से जाना कि सुरंग से निकालने के बाद श्रमिकों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सभी श्रमिकों को सुरंग से निकलने के बाद सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी जरूरी स्वास्थ्य जांच आदि की जाएंगी। साथ ही अवगत कराया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां से उनकी सुविधा के अनुसार राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक सफल हो सका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों व राज्य सरकार के समन्वय से हम 41 श्रमिकों को सकुशल सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे हैं।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *