डोईवाला ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में ऋषिकेश की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
डोईवाल। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में ऋषिकेश की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम दो स्थान प्राप्त किए। इसमें हरिश चंद गुप्ता इंटर कालेज की नैन्सी परमार ने प्रथम और स्वामी दयानंद इण्टर कालेज की सिम्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का खंड शिक्षाधिकारी श्रीमती उमा पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करने के लिए स्कूल स्तर पर प्रयास होने चाहिए। अपने आस-पास को लेकर क्यों, कैसे जैसे बाल सवालों को सही से एड्रेस किया जाना चाहिए। ताकि विज्ञान को लेकर जिज्ञासा पैदा हो।
बहरहाल, सतत् विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौती एवं सम्भावना विषय पर आयोजित विज्ञान सगोष्ठी में हरीश चंद गुप्ता कन्या इंटर कालेज, ऋषिकेश की नैन्सी परमार ने प्रथम, स्वामी दयानंद इंटर कालेज की सिम्मी ने द्वितीय, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल चकजोगीवाला की अदिति भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, वासुदेव भट्ट, कुंवर सिंह सजवाण, संयोजक त्रिलोक सिंह रावत और कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक महावीर प्रसाद सेमवाल ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सुधीर कांति, डायट जिला विज्ञान समन्वयक श्रीमती ऋचा जुयाल, विज्ञान अध्यापक बद्री प्रसाद ,श्रीमती डा0 चारु लता , गिरीश नवानी, श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती सुमन काला आदि अनेक अध्यापक-अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे ।