शिक्षा विभाग और स्कूल के बीच फंसे छात्र/छात्राएं,टीसी पर नहीं हो रहे काउंटर साइन
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले मंे सीबीएसई से संबद्ध प्राइवेट स्कूलों से 10 वीं पास करने वाले छात्र/छात्राएं और उनके अभिभावक परेशान हैं। कारण शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी टीसी पर काउंटर साइन नहीं कर रहे हैं।
इस वर्ष सीबीएसई से संबद्ध प्राइवेट स्कूलों से 10 वीं पास करने के बाद जो छात्र/छात्राएं अन्य स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी टीसी पर काउंटर साइन करने को तैयार नहीं हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अपने तर्क हैं और स्कूलों के अपने। इस तरह से छात्र/छात्राएं शिक्षा विभाग और स्कूलों के तर्कों के बीच फंस गए हैं। अभिभावकों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर करें क्या।
पौड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श का कहना है कि सीबीएसई से संबद्ध कुछ प्राइवेट स्कूलों से टीसी काउंटर साइन के लिए आई थी। स्कूलों से स्टेट/ डिस्ट्रिक्ट की एनओसी/ मान्यता प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है। मगर, स्कूलों ने एनओसी प्रस्तुत नहीं की।
कहा कि इस संबंध में उच्च स्तर से स्पष्ट गाइड लाइन ह। डीईओ माध्यमिक भी इस संबंध में निर्देश जारी कर चुके हैं। स्कूलों के अपने तर्क हैं। अधिकांश स्कूलों का कहना है कि उनके पास सीबीएसई की प्रॉपर मान्यता है।