श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इसको लेकर परीक्षा की पवित्रता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा होता है कि परीक्षा की सुचिता का हर स्तर पर ध्यान रखा जा रहा है। विश्वविद्यालय के आलाधिकारी स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। बावजूद इसके सामूहिक नकल का मामला सामने आया है।
मामला देहरादून जिले के एक प्राइवेट कॉलेज का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय के उड़न दस्ता जब परीक्षा कक्ष में पहुंचा तो यहां नकल सामग्री बिखरी मिली। उडनदस्ते में अधिकांश गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापक थे।
उक्त ने विश्वविद्यालय के आलाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। साथ ही उडनदस्ते ने पूरे कक्ष को सील कर दिया। उड़नदस्ते में शामिल एक प्राध्यापक ने इसकी पुष्टि की।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। कहा कि विश्वविद्यालय ने बड़ी सख्ती की है। नकल संभव नहीं है। साथ ही कहा कि वो जानकारी लेकर ही कुछ बता सकेंगे।