डिग्री लेकर रोजगार मांगने आरएसएस के कार्यालय पहुंचे युवा

डिग्री लेकर रोजगार मांगने आरएसएस के कार्यालय पहुंचे युवा
Spread the love

सरकारी नौकरी के नाम पर त्याग और समर्पण भूला संघः जयेन्द्र रमोला’

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस के बैनर तले युवा डिग्री लेकर रोजगार मांगने के लिए संघ के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने संघ पर अपने नाते-रिश्तेदारों, नजदीकियों को सरकारी नौकरी दिलाकर युवा बेरोजगारों का हक मारने का आरोप लगाया।

गुरूवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में बड़ी संख्या युवाओं ने डिग्री हाथ में लेकर संघ कार्यालय कूच किया। ऐसा युवाओं ने संघ के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा में अपने रिश्तेदार व नज़दीकियों की सिफ़ारिश कर नौकरी लगवाने के विरोध में किया।

यहांयुवा और बेरोज़गारों ने अपनी डिग्री दिखाकर नौकरी की गुहार लगाई। कार्यालय बंद होने के कारण युवा बेरोज़गार बाहर दरवाज़े पर ही नौकरी की गुहार लगाकर आरएसएस के लोगों से नौकरी की माँग की। इस मौके पर एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि जहॉं एक ओर पढ़ा लिखा स्थानीय बेरोज़गार युवा नौकरी को दर दर भटक रहा है वहीं दूसरी ओर पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल अपने परिवार व नज़दीकियों को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से पीछे के दरवाज़े से सरकारी नौकरी बांट रहे हैं।

टारोप लगाया कि उनके समर्थकों द्वारा ये बताया जा रहा है कि आरएसएस की इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने अपने परिवार के उन लोगों को ग़लत तरीक़े से नौकरी दिलवाने का काम किया जो उत्तराखण्ड के मूल निवासी तो क्या स्थाई निवासी भी नहीं है तो कहीं ना कहीं इस प्रकरण से आरएसएस की कार्यप्रणाली की पोल खुली है जो आरएसएस के नेता त्याग, समर्पण, देशभक्ति की बात कर व परिवारवाद के खिलाफ की बड़ी बड़ी बात करके लोगों के बीच में जाते थे वे आज अपने परिवार वाद में अंधे होकर बेरोज़गारों का हक़ मारने का काम कर रहे हैं ।

युवा बेरोज़गार अरविंद कुमार ने कहा कि हमारे माता-पिता ने लाखों रूपये खर्च कर हमें पढ़ाया लिखाया और अब जब नौकरी की बात आई हमने भर्ती परीक्षा की तैयारी की तो भर्ती परीक्षा बार बार रद्द हो रही हैं और आरएसएस के नेता व सरकार के मंत्री बैक डोर से अपने नातेदारों को नौकरी लगवाने का काम कर रहे हैं जोकि सरासर अन्याय है आज मैंने अपने बेरोज़गारों साथियों के साथ आरएसएस के कार्यालय में अपनी डिग्री दिखाकर नौकरी की गुहार लगाने आया था परन्तु यहॉं कोई नहीं मिला और हम ये माँग भी करते हैं कि हमें अपना भांजा बना लीजिये ताकि रिस्तेदारी में ही नौकरी मिल जायें ।

कार्यक्रम में पूर्व युंका ज़िलाध्यक्ष शिव प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, युका महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, अभिनव मलिक, जगजीत सिंह, युंका प्रदेश महासचिव गौरव राणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव कुमार राणा,एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, प्रिंस सक्सेना, अंकित पयाल, राज सिंह बिष्ट, हिमांशु जाटव,अजय दास, संदीप कुमार, आकाश कुमार, अमन बलूनी, गौरव यादव, वसीम, सुधाकर, शिवम प्रजापति, कार्तिक, आशीष कटारिया अनीश पुनिया, शिवम साहनी, अभिषेक राणा, शौरभ, हर्ष कुमार, आशुतोष सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *