बैंक में लोगों से ठगी करने वाला गिरोह ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़ा

बैंक में लोगों से ठगी करने वाला गिरोह ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़ा
Spread the love

ठगी गई रकम और नोटों के आकार की कागज की गडडी बरामद

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। बैंक के भीतर लोगों को कभी पेन तो कभी अन्य जानकारी लेने के नाम पर उलझाकर ठगी करने वाला गिरोह कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गिरोह को ब्रेजा कार समेत दबोचते हुए ठगी गई रकम और नोटों के आकार की कागज की गडडी बरामद कर ली।

ऋषिकेश बाजार स्थित एक दुकान में काम करने वाले रोहित राजभर ने पुलिस को सूचना दी कि आठ जून को दुकान मालिक के पैसे जमा करने बैंक गया था। बैंक के अंदर कुछ लोगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझाकर 34 हजार रूपये ठग लिए। इस शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसी कैमरे खंगाले तो शिकायत में दम नजर आया। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद पुलिस आगे बढ़ी तो काफी कुछ बातें साफ हो गई। पुलिस ने बगैर समय गंवाए कई टीम विभिन्न नाकों पर तैनात कर दी।

देहरादून रोड पर दिल्ली नंबर डीएल 5 सीपी 8163 ट्रेप हो गई। पुलिस ने ब्रेजा कार को रोका तो उसमे छह विभिन्न आयु वर्ग के युवा मिले। सबको थाने लाकर पूछताछ हुई तो सारे बातें स्पष्ट हो गई।

सीओ डीसी ढौंडियाल ने मीडिया को विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी। दावा किया कि सभी शातीर ठग हैं। इनके बारे में अन्य प्रदेशों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। सभी छह ठगों को अरेस्ट कर लिए गया है।

इनकी पहचान छपता बिहार के पिंटू, बदायूं के सत्य प्रकाश, करावल नगर दिल्ली के सोनू और ऋषिपाल, फिरोजाबाद के अंसार, साहिबाबाद के पंकज कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले को 24 घंटे के भीतर वर्कआउट करने वाली टीम में एसएसआई डीपी काला, एसआई उत्तम रमोला, एसआई सोनल, कां. सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी, पंकज कुमार, सोविंद्र, एसओजी टीम के नवनीत नेगी, सोनी कुमार और मनोज शामिल थे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *