तीर्थनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर निराश्रित गौवंश से दुर्घटना की आशंका
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश, मुनिकीरेती आदि क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश लोगों के लिए खतरा बन गया है। निकाय प्रशासन इस समस्या के निदान में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं।
धर्म/कर्म/तीर्थ और गौ और गंगा के नगर ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में निराश्रित गौवंश धर्म/कर्म/तीर्थ के नगर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से यहां की सड़कों पर निराश्रित गौवंश की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अब हालात ये हो गए हैं कि निराश्रित गौवंश सड़कों पर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं।
चंद्रभाग पर तीन मोटर पुलों पर अक्सर निराश्रित गौवंश का डेरा सजा रहता है। इस प्रकार आाईएसबीटी, हरिद्वा रोड, देहरादून रोड, मुनिकीरेती पार्किंग क्षेत्र, कैलाश गेट, तपोवन आदि क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश ट्रैफिक में बाधा पहुंचा रहा है। इससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
हैरानगी की बात ये है कि निकाय प्रशासन की इस समस्या के निदान में कोई रूचि नहीं दिख रही है। परिणाम समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सड़कों के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।