सड़क पर दुकाने सजाने वाले आम लोगों को दिखा रहे धौंस
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। सड़कों पर दुकान सजना तीर्थनगरी ऋषिकेश की स्थायी पहचान बन गई है। गली से लेकर संसद की राजनीति इस पहचान को साल दर साल और मजबूत कर रही है।
हरिद्वार रोड से लगी छोटी सब्जी मंडी का हाल देखा जा सकता है। मंडी का असर हरिद्वार रोड से लेकर देहरादून रोड पर जाम के रूप में देखा जा सकता है। तर्क दिया जाता है कि इससे लोगों को सुविधा मिलती है। इस तर्क के साथ शहर की राजनीति हमेशा खड़ी रहती है। मगर, इसमें सुविधा से दुविधा कई गुना अधिक है।
यहां सब्जी की दुकाने आधे से अधिक सड़क पर सजती हैं। लोगों के लिए खरीददारी करनी भी मुश्किल हो जाती है। खरीददारी करने वालों को ही दुकानदार आगे-पीछे होने की नसीहत देते हैं। इस पर सवाल उठाने वाले जागरूक लोगों को कुछ दुकानदार अपने अंदाज में धमकाते हैं।
कायदे कानून भी सीखा देते हैं। धौंस के साथ कहते हैं कि दुकाने सड़क पर ही सजेंगी। आखिर अतिक्रमणकारियों में इतनी हिम्मत कहां से आ रही है। इस हिम्मत के पीछे प्रशासन का लचर रवैया और राजनीति है। राज्य का आम आदमी ऐसे स्थिति से आए दिन दो चार होता है। आने वाले सालों में स्थिति और बिगड़ेगी।