जूहा. शिक्षक संघ की पौड़ी ब्लॉक के रावत अध्यक्ष और अंथवाल मंत्री बनें

जूहा. शिक्षक संघ की पौड़ी ब्लॉक के रावत अध्यक्ष और अंथवाल मंत्री बनें
Spread the love

पौड़ी। राजकीक जूनियर हाई स्कूल पौड़ी ब्लॉक के त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के साथ ब्लॉक इकाई की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हो गया। इसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह रावत, मंत्री पद पर रजनीश अंथवाल और कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह रावत चुने गए।

शनिवार को चुनाव पर्यवेक्षक पदमेंद्र लिंगवाल और नवीन डोभाल की मौजूदगी ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रश्मि बिष्ट, मंत्री पद पर रजनीश अंथवाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री पद पर कुलदीप सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह रावत चुने गए।

इससे पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बतौर मुख्य अतिथि त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा की बेहतरी पर विचार रखे।
जूनियर हाई स्कूलों की मौजूदा स्थिति और इसमें सुधार के तमाम क्षेत्रों को रेखांकित भी किया गया। घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी वजह पर चर्चा की गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक ओम प्रकाश लखेड़ा, श्रीमती सुमित्रा बलूनी, श्रीमती आशा रावत को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

इस मौके पर मुकेश काला, पदमेंद्र लिंगवाल, सुरेंद्र रावत, उषा रावत, धनेश्वरी भटट, सुशीला आर्य, बालमति तड़ियाल, कुलदीप सिंह, जितेंद्र रॉय, प्रदीप रावत, विमला लिंगवाल आदि मौजूद थे। पूर्व संगठन मंत्री हेमंत गैरोला ने पौड़ी ब्लॉक की कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *