यमकेश्वर ब्लॉक की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता संपन्न
क्विज में सिद्वार्थ, विज्ञान प्रदर्शनी में नैल गुजराड़ा और ड्रामा में तिमली ने प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
लक्ष्मणझूला। यमकेश्वर की ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकुलों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के सिद्धार्थ ने प्रथम, विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय जूनियर हाई स्कूल नैल गुजराड़ा की टीम ने प्रथम और विज्ञान ड्रामा ने तिमली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित सीआरसी नीलकंठ में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रभारी समन्वयक श्र मनोज राणा, राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर राणा, सीआरसी मनोहरलाल जोशी आदि ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
प्रथम चरण में लिखित मूल्यांकन तथा द्वितीय चरण में रैपिड, विजुअल और वजर्र रआउण्ड द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न किया गया। विज्ञान क्विज में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के सिद्धार्थ ने प्रथम स्थान तथा ठांगर की ही कु० उर्वशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिमाल्याणी की कु० कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुॅवर राणा, श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रधनवीर पयाल द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गयी। विज्ञान प्रदर्शनी के तहत संकुल संसाधन केंद्र गैण्डखाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल गुजराड़ा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। विज्ञान ड्रामा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिमली के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
जयवीर पयाल एवं रामशंकर नौटियाल द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में तथा श्रीमती पूनम सिलश्वाल एवं श्रीमती सुनीता राणा द्वारा विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता के तहत निर्णायक की भूमिका निभाई गयी।मनोहर लाल जोशी एवं राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा परिणाम लेखन का उत्तरदायित्व निभाया गया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा आगामी 12 फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा।
अंत में प्रभारी समन्वयक मनोज राणा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरित कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने में सुभाष रावत प्रधानाध्यापक, मेहरबान सिंह बिष्ट, अशोक क्रेजी, सुरेश पाठक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन जेपी कुकरेती द्वारा किया गया।