गवनमेंट डिग्री कॉलेज पुरोला की तीन छात्राएं व्यावहारिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
पुरोला। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पुरोला की वनस्पति विज्ञान की तीन छात्राओं का चयन पांच दिवसीय आण्विक जीवविज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों पर दिवसीय व्यावहारिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हुआ है।
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून द्वारा सीएसआईआर-आईएमटेक, चंडीगढ़ में आण्विक जीवविज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों पर दिवसीय व्यावहारिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में राज्य से 15 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के वित्तीय सहयोग एवं सीएसआईआर-आईएमटेक, चंडीगढ़ के तकनीकी विशेषज्ञता से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छात्राओं के प्रतिभाग करने के लिए, प्राचार्य डॉ ए के तिवारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के यूसर्क समन्वयक डॉ विनय नौटियाल द्वारा विद्यार्थियों को उपरोक्त प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही साथ तीनो छात्राओं जागृति रतूड़ी, शर्मिला और पायल के पंजीकरण और प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए सहयोग प्रदान किया गया।
उपरोक्त के लिए सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार द्वारा खुशी व्यक्त की गयी और युसर्क निदेशक डॉ अनिता रावत और वैज्ञानिक डॉ ओ पी नौटियाल का आभार व्यक्त किया गया।
प्राचार्य महोदय द्वारा भविष्य में ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।