जीपीएस लक्ष्मणझूला और ढालवाला में प्रवेशोत्सव की धूम

जीपीएस लक्ष्मणझूला और ढालवाला में प्रवेशोत्सव की धूम
Spread the love

अभिभावकों के सम्मुख गिनाई सरकारी स्कूलों की विशेषताएं

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला और राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला में प्रवेशोत्सव की धूम रही। इस मौके पर शिक्षकों ने अभिभावकों के सम्मुख सरकारी स्कूलों की विशेषताओं गिनाई।

मंगलवार को राज्य भर के स्कूलों में प्रवेशोत्सव की धूम रही। प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों में पहुंचे और अभिभावाकों से रूबरू हुए। यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मझूला और नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय मॉडल स्कूल, ढालवाला में प्रवेशोत्सव की धूम रही।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में दर्जा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं का वॉर्म वेलकम किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल ने नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल स्तर पर होने वाले प्रयासों की जानकारी दी।

साथ ही मिड-डे-मील से लेकर स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। अभिभावकों ने स्कूल में शैक्षणिक कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर शिक्षक अमरीष कुमार, बीना शर्मा, अनीता रावत, आदेश तोमर, वंशीधर नौटियाल आदि मौजूद थे।

राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला में खंड शिक्षाधिकारी ओपी वर्मा ने प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं के साथ ही अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए चुनी गई छात्रा दिव्यांशी रावत को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने स्कूल में सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि स्कूल में योग्य और क्षमतावान शिक्षक छात्र/छात्राओं को प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर के लिए तैयार कर रहे है।

उन्होंने स्कूल की पिछले पांच साल की उपलब्धियों को भी अभिभावकों के सम्मुख रखा। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राओं ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा उनियाल ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर दिनेश व्यास, सभाषद विनोद सकलानी, सीआरसी मनमोहन रांगड़, निर्मला उनियाल, संतोष व्यास, पैराआलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, शिक्षिका सरिता भंडारी, अनुपमा बडोला, प्रवीण कुमार, मंजू रानी, विनोद प्रसाद नौटियाल,  शूरवीर सिंह चौहान, जबर सिंह पंवार, राकेश तिवाड़ी, बलदेव भंडारी आदि मौजूद थे।
आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *