अतिक्रमण हटाने के विरोध में उतरा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल

अतिक्रमण हटाने के विरोध में उतरा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल
Spread the love

रुड़की।  रुड़की में त्योहारी सीजन में अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमित नहीं बन पायी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना में कारोबारियों को हुए नुकसान का हवाला देते हुए दिवाली तक किसी भी तरह के अतिक्रमण हटाओ अभियान का खुला विरोध किया है। बाजारों में बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे। रुड़की में बाईपास बनने के बाद हाईवे पर जाम की समस्या खत्म हुई है लेकिन शहर के अंदर जाम बड़ी समस्या बना हुआ है। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ने पर जबरदस्त जाम लगता है। प्रशासन और पुलिस दिवाली से पहले अतिक्रमण हटाकर जाम की समस्या से निपटने की तैयारी में थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने मंगलवार को व्यापारियों की बैठक ली थी। बुधवार को गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने शहर में यातायात व्यवस्था सुरक्षा को लेकर व्यापारी नेताओं के साथ बैठक की। पेट्रोल पंप संचालक और सर्राफा कारोबारियों को भी बैठक में बुलाया गया।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी ने दिवाली तक किसी भी तरह के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से हुए नुकसान से कारोबारी नहीं उबर पाए हैं। दुकानों के बाहर छोटे-छोटे कारोबारी काम करते हैं। त्योहारी सीजन से उन्हें भी उम्मीद है। ऐसे में दिवाली तक किसी भी तरह के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया जाएगा। बाजारों में ई-रिक्शा को कलर कोड के अनुसार भेजने का सुझाव दिया गया।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *