गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में युवा दिवस पर कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में युवा दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

नई टिहरी। स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर गर्वमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में नाना प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बुधवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम आयोजित किए गष्या। कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. डीपीएस भंडारी व अविनाश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौकेपर डॉ कविता काला ने जल नीति पर विचार रखे तथा जल के उपयोग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रीन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता पर विचार रखे। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर विचार रखे गए।

मुख्य वक्ता एवं स्वीप कार्ययोजना के कैंपस एंबेसडर डा. विजय प्रकाश सेमवाल ने सभी छात्र छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से मताधिकार पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार एक ऐसी शासन व्यवस्था का नाम है इसमें जनता के लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं, इसी कारण जिन देशों में इस प्रकार की सरकारों की व्यवस्था है राजनीतिक शब्दावली में उन्हें लोक कल्याणकारी राज्य और सरकार कहा जाता है।

इसी क्रम में कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में शिवानी रावत प्रथम, आदित्य राज द्वितीय एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम, काजल द्वितीय एवं ज्योति बेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में अनीता थापा प्रथम, वंदना द्वितीय एवं मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया नाटक में मुस्कान ग्रुप प्रथम तथा मणिका राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ रजनी गुसाईं के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के अविनाश कुमार, अरुण उनियाल, प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ रजनी गुसांई, डॉ आशा डोभाल, डॉ पदमा, डॉ निशांत भट्ट, डॉ मणिकांत शाह, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ के के बंगवाल, माधुरी, डॉ पूजा, डॉ साक्षी, डॉ श्रद्धा, डॉ आरती, डॉ हेमलता नौटियाल, डॉ पुष्पा पँवार और हरीश मोहन नेगी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी देहरादून में युवा दिवस मनाया गया , एवं स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर एक संगोष्ठी की गई ।

स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्राचार्य डॉ अंजना श्रीवास्तव ने आह्वान किया, आज की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानन्द के आर्दशों पर चलकर अपने देश की संस्कृति गौरव की सरंक्षण कर सकती है बल्कि भारत का आर्थिक सांस्कृतिक , समाजिक आध्यात्मिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है .. अतः हमारे कालेज के “युवा उठें और तब तक न रुके जबतक उनका लक्ष्य पूरा न हो जाए “ स्वामी विवेकानन्द के इस आदर्श वाक्य को अपने अंदर आत्मसात करें

संगोष्ठी में डा मीनाक्षी कश्यप ,डा पवन रावत,श्री सचिन शर्मा , सह पुस्तकालय अध्यक्ष श्री खुशीराम , छात्र रजत रावत , रोहित ,कु.सीमा ने अपने विचार प्रस्तुत किए , संगोष्ठी में डा शर्मिला ,श्री संदीप तोमर ,श्री मनीष , रविन्द्र ,सुनील , हुकुम ,किशन आदि उपस्थित थे , राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा मीनाक्षी कश्यप ने संगोष्ठी का संचालन किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *