श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.गिरीश बैंजवाल का निधन

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर से दुखद सूचना है। परिसर में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश बैंजवाल (55 )नहीं रहे। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग और ऋषिकेश में लंबी सेवा के बाद गत वर्ष प्रो. गिरीश बैंजवाल ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ज्वाइन किया था। प्रो. बैंजवाल यहां अपने बेटे के साथ मंशा देवी क्षेत्र में रह रहे थे।
बहरहाल, सूचना से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में प्राध्यापक उनके आवास पर पहुंच गए। परिसर के प्रिंसिपल प्रो. जीके धींगड़ा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि विश्वविद्यालय के लिए बड़ा धक्का है।
विभाग में उनके सहयोगियों के मुताबिक गुरूवार को वो पूरी तरह से स्वस्थ थे।