ऋषिकेश में गंगा पर बनेगा ट्रांसपरेंट झूला पुल, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास

ऋषिकेश। विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल के पास ही बजरंग सेतु के नाम से ट्रांसपरेंट झूला पुल बनेगा प्रस्तावित झूला पुल देश में खास तरह का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में इसका शिलान्यास कर दिया।
उम्मीद है कि जल्द ही लक्ष्मणझूला पुल के पास बजरंग सेतु आकार लेगा। करीब दो साल से इसके लिए शासन स्तर पर कवायद चल रही थी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास/लोकार्पण के साथ ही बजरंग सेतु का भी लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया। गंगा पर बनने वाले ये झूला पुल खास होगा। पूल पूरी तरह से ट्रांसपरेंट होगा। देश में इस तरह का ये पहला पुल होगा। यानि अपनी तरह का ये पुल तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को खूब लुभाएगा।