प्रो. प्रीति कुमारी ने संभाला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग का प्रिंसिपल पद
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग को नया प्रिंसिपल मिल गया। प्रो. प्रीति कुमारी ने प्रिंसिपल पद का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की बेहतरी को उन्होंने प्राथमिकता बताया।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की सेवाएं छोड़कर प्रो. प्रीति कुमारी करीब डेढ़ साल बाद गवर्नमेंट हायर एजुकेशन में लौट आई हैं। शासन ने उन्हें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में बतौर प्रिंसिपल जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है।
कॉलेज पहुंचने पर प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों और छात्र/छात्राओं ने उनका कॉलेज में स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद कहा कि कॉलेज की बेहतरी उनकी प्राथमिकता होगी। टीम वर्क से कॉलेज को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सूरज,अर्जुन,नरेंद्र,संदीप, निरजेस कुमारी,दिनेश बलूनी, महासंघ कोषाध्यक्ष देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद रावत, महासचिव प्रियभरत ,सहसचिव प्रियांशु प्रभात , छात्र संघ कोषाध्यक्ष मोनिका तथा सोशल मीडिया प्रभारी गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।