केदारनाथ धाम में करीब 2 घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का भी करेंगे अनावरण

केदारनाथ धाम में करीब 2 घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का भी करेंगे अनावरण
Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ भ्रमण को लेकर शासन, प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। धाम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह पूरा कार्यक्रम लगभग चार घंटे का होगा, जिसमें नई दिल्ली से देहरादून व केदारनाथ पहुंचना व वापसी भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अपने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास और पहले चरण में पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल में स्थापित मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अभी नहीं मिली है। लेकिन संभावना है कि वे 5 नवंबर को सुबह 7.40 मिनट पर पीएमओ कार्यालय से रवाना होंगे। जबकि केदारनाथ में दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे जनता को भी संबोधित करेंगे। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पीएमओ व शासन के निर्देशानुसार केदारपुरी सहित गौरीकुंड से केदारनाथ तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज मंगलवार से सभी अधिकारी/कर्मचारियों का केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गए हैं। डीएम मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा से जुड़े विभागों के साथ ही अन्य विभागों के साथ प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *