गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनबाग में ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब का ऑनलाइन उदघाटन
नैनबाग। गवर्नमेट डिग्री कॉलेज, नैनबाग में रुसा के अंतर्गत ई – लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, सोलर पावर पॉइंट का प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन मोड में लोकार्पण किया।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार की उपस्थिति में कॉलेज के तमाम विकास कार्यों को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन उदघाटन किया। अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अर्चना गौतम ने कॉलेज की उपलब्धियों को क्षेत्रीय विधायक पंवार के सम्मुख रखा।
विधायक प्रीतम पंवार ने कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। प्रिंसिपल के नेतृत्व हो रहे बेहतर कार्यों के लिए टीम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन इतिहास डा. दिनेश चंद्र ने किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह रमोला ,समाजसेवी कुंदन सिंह पवार ,महाविद्यालय परिवार के डॉ मनोज कुमार, परमानंद चौहान, संदीप कुमार, डॉ दिनेश चंद्र , डॉ मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह आदि मौजूद थे।