नगर निगम ऋषिकेश में उत्तराखंड की बेटी अंकिता को श्रृद्धांजलि
दोषियों को मिले कड़ी सजा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम, ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही प्रस्ताव पारित कर शासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।
शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाई की अध्यक्षता व सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत के संचालन में चली बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इससे पूर्व मेयर की अगुवाई में तमाम पार्षदों व अधिकारियों ने उत्तराखंड की बेटी के चित्र पर श्रद्वांजलि अर्पित की।
बैठक की अध्यक्षता कर रही मेयर ने अंकिता को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता हत्याकांड से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।इस तरह की घटनाएं भविष्य में घटित ना हो इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
बैठक में पार्षद विजय बडोनी ने प्रस्ताव रखा कि इस जरह के जघन्य हत्याकांड की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मजबूत भू कानून बनाया जाना चाहिए जिसपर पर तमाम पार्षदों ने सहमति जताते हुए इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की संस्तुति की। बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने ओर लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग को लेकर अधिकांश पार्षदों ने प्रस्ताव रखे जिनपर चर्चा के बाद सहमति की मुहर लगाई गई।
इस मौके पर विजय बडोनी,विपिन पंत,लव कंबोज,कमला गुनसोला,प्रमोद शर्मा,देवेंद्र प्रजापति,गुरविंदर सिंह,राकेश मिया,अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल,तरुण लखेरा,सफाई नायक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।