मुनिकीरेती में कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
देवभूमि को मदिरा भूमि बनाना चाहती है भाजपाः उत्तम असवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। राज्य में शराब को सस्ता करने और पानी को महंगा करने के विरोध में कांग्रेस की देवप्रयाग/ नरेंद्रनगर जिला इकाई ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार पर पिछले छह सालों से देवभूमि को मदिरा भूमि बनाने में तुली हुई हैं।
इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जहां एक तरफ आम जरूरत की चीजें जैसे बिजली, पानी, सीवर, पठन सामग्री पर लगातार टैक्स में बढ़ोत्तरी कर जनता को महंगाई के बोझ से लादा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति को कलंकित करते हुए शराब के दामों में कटौती कर शराब प्रदेश बनाने का षड़यंत्र किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
उत्तराखंड में लगातार सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा लगातार महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाया जा रहा है गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि गुजरात भाजपा के सदस्य किरण पटेल द्वारा फर्जी आईएएस बनकर देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्र जम्मू कश्मीर में घूमना सेना के साथ-साथ शासन प्रशासन की बड़ी-बड़ी मीटिंग में शिरकत करना बड़ा चिंता का विषय है ।
इन मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के नेता लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं जोकि घोर निंदनीय है।नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले पर एक भी भाजपा महिला नेत्री, भाजपा नेता या कार्यकर्ता का कोई बयान न आना उत्तराखंड के साथ देश की महिलाओं के साथ अपमान है। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूरों की किसानों की कमर तोड़ने का काम किया महंगाई लगातार बढ़ाई जा रही है और रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है जन विरोधी युवा विरोधी भाजपा सरकार।
प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट एवं दिनेश सकलानी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार केंद्र में अदानी को बचाने के लिए बहुत ही नीचे के स्तर पर गिर चुकी है। अदानी के पोर्ट पर गुजरात में लाखों करोड़ रुपए की ड्रक्स पकड़ी जाती है लेकिन उस पर कोई जांच नहीं होती है। जबकि विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए रोज ईडी और सीबीआई के छापे मारे जा रहे हैं।
इस अवसर पर अभिषेक भट्ट,उत्तम सिंह असवाल, दिनेश भट्ट, महावीरखरोला,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील आर्य, अजय रमोला, दिनेश सकलानी शिवम भट्ट अनिल रावत दयाल भंडारी सुरेंद्र भंडारी गबर सिंह चौहान दलबीर रावत अनीता कोठियाल बलदेव भंडारी सचिन सेलवान लक्ष्मण राजभर सोहनलाल भोते सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।