एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता चौपाल में की शिरकत

कचरा प्रबंधन, प्रौद्योगिकी और परिपत्रता के बारे में जाना
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून की अंग्रेजी विभाग और एनएसएस यूनिट की स्वयं सेवियों ने स्वच्छता चौपाल में शिरकत की। चौपाल में छात्राओं ने कचरा प्रबंधन की मौजूदा चुनौतियों और इससे पार पाने के तौर तरीकों के बारे में जाना।
शुक्रवार को छावनी स्थित महेंद्र ग्राउंड में आयोजित स्वच्छता चौपाल में एम.के.पी (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून के अंग्रेजी विभाग और एनएसएस यूनिट के छात्राओं ने शिरकत की। शिक्षिका डा. पुनीत सैनी और डा. ममता सिंह के नेतृत्व में गए कॉलेज में छात्राओं के समुह ने स्वच्छता चौपाल में कचरा प्रबंधन और इससे जुड़ी मौजूदा चुनौतियों के बारे में जाना।
पैनल चर्चा में हिस्सा लेने के साथ ही और कचरे के प्रबंधन, प्रौद्योगिकी और परिपत्रता जैसे महत्वपर्ण विषय पर जानकारी ली। बाद में डा. पुनीत सैनी और डा. ममता सिंह ने छात्राओंओं को चौपाल के विषय को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी। बताया कि कैसे कचरा प्रबंधन से स्वच्छता को बनाया रखा जा सकता है।