महिला पर गुलदार ने किया हमला
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। नन विभाग की दमदेवल रेंज के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर की मवालस्यूँ पट्टी के ग्राम कोटा में घास लेने गई महिला को गुलदार ने घायल कर दिया।
शाकम्बरी देवी्र 48 गांव से 500 मीटर की दूरी पर मवेशियों के लिए घास लेने गई थी जहाँ पर घात लगाकर गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया जिसमें महिला की गर्दन पर गुलदार ने सात नाख़ून लगाए है। साथ में घास लेने गई महिलाओं ने हल्ला मचाकर व पत्थर फेंककर गुलदार को भगाया।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि अगर महिलाएं हल्ला नहीं मचाती तो गुलदार महिला को अपना निवाला बना देता, उन्होंने शासन -प्रशासन व वन विभाग से ग्रामीणों के लिए खतरा बने गुलदार से निजात दिलाने व घायल महिला को उचित मुवावजा दिलाने की मांग की है।