महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर का निरीक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के लिए आधारिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
बुधवार को महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के निरीक्षण को पहुंची। यहां प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा समेत प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान वो छात्राओं से रूबरू हुई और उनसे कॉलेज में उपलब्ध आधारिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा ने वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया। इस पर श्रीमती कंडवाल ने पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल से मौके पर ही कहा कि छात्राओं को परिसर में उपलब्ध जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं। इसमें शौचालन की सुविधा भी शामिल हो।
उन्होंने कॉलेज को भरोसा दिया कि समस्याओं के निदान को मामले को शासन के सम्मुख रखेंगी। इस मौके पर प्रिंसिलप डा. डीएस मेहरा, कामना लोहानी, पंकज बहुगुणा, मंजू भंडारी, डा. सुनैना राचत, डा. भालचंद नेगी, डा. कुलदीप रावत, डा. प्रतिभा बलूनी, डा. सुनैना भटट, डा. रेनू गौतम, डा. हेमलता खाती, डा. प्रदीप पेटवाल, डा. उषा रानी, डा. पायल अरोड़ा। डा. प्रत्यूषा ठाकुर, डा. माधुरी कोहली, विपिन नारायण कोटियाल, विनीता सुंदरियाल, अर्चना आदि मौजूद थे।