नम आँखों से दी शहीद अजय रौतेला को अंतिम विदाई

नम आँखों से दी शहीद अजय रौतेला को अंतिम विदाई
Spread the love

नई टिहरी। टिहरी जिले के रामपुर गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला (48) पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए। जाबांज अजय की शहीद होने की सूचना से उनके गांव रामपुर और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को भारी बारिश के बीच सुबह करीब पौने नौ बजे जैसे ही शहीद अजय का पार्थिव शरीर उनके गांव रामपुर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया। शहीद के अंतिम दर्शनों के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गये।

17वीं गढ़वाल रायफल के सूबेदार अजय रौतेला की चार दिन पूर्व पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत हो गई थी, जिसके बाद से अजय रौतेला मिसिंग चल रहे थे, शनिवार सांय को सेना के जवानों ने उनके शव को रिकबर कर उनके शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। रविवार देर सांय को सूबेदार अजय का शव विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद के शव को रविवार रात ऋषिकेश स्थित एम्स शवगृह में रखा गया। सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे तिरंगे में लिपटा शहीद अजय के शव को लेकर सेना के जवान उनके घर रामपुर गांव पहुंचे। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई, उनकी पत्नी और बच्चें शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट गये और उनका रो-रोकर बुराहाल हो गया, ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह उन्हें संभाला, वहां मौजूद भारी भीड़ भी अपने आंसू नहीं थम पाये।

परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर आखिरी विदाई दी। गमगीन माहौल के बीच लोगों ने शहीद अजय रौतेला अमर रहे, और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। करीब एक घंटे बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के जवान सेना के वाहन से लेकर अंतिम संस्कार के लिये ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर घाट रवाना हो गये, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद अजय रौतेला के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा शहीद अजय के एक परिजन को सरकार की ओर से सरकारी नौकरी दी जाऐगी, इसके अलावा सरकार अन्य प्रकार से भी शहीद के परिजनों की मद्द करेगी। मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, दयाल सिंह रावत, पूरण पुंडीर, विरेंद्र कंडारी, अनिल भंडारी, जिपंस सरिता रौतेला, हरपाल रौतेला, ज्योति रौतेला, राजवीर भंडारी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, शांति प्रसाद भट्ट, गंभीर सिंह धमादा, एसडीएम देवेंद्र नेगी, राजपाल मिंया,अरण्य रंजन, सिद्वार्थ,बैशाख सिंह रमोला, समीर सहित भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के लोग मौजूद थे

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *