गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा उच्च शिक्षा को सौंपा गया है। भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद इस कार्य में सहयोग कर रहा है। बहरहाल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है।

16/17 फरवरी को कॉलेज में ऑनलाइन बूट कैंप आयोजित किया जा चुका है। अब मार्च के प्रथम सप्ताह में 12 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रस्तावित है। इसके लिए कॉलेज में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए डॉ. दीपक राणा एवं डॉ. शीशपाल सिंह द्वारा 21 फरवरी 2024 से म्दजतमचतमदमनतेीपच क्मअमसवचउमदज च्तवहतंउउम (म्क्च्)के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए आस पास के महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान कांडीखाल छात्र/छात्राओं को आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक युवा इसमें शिरकत करने के लिए  लिंक www.duy-heduk org/registration /participant  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  प्रोग्राम मे उन युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो इसके लिए कमांद बजार एवं आसपास के युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन का लिंक ऊपर दिया गया है। बूट कैंप को संबोधित प्राचार्या प्रोफेसर गौरी सेवक ने कहा कि नए आइडिया, नवाचार सोच रखने वाले उद्यमों के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान करने वाला प्रोग्राम है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *