कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः राजस्थान और मध्य प्रदेश में किचकिच शुरू

कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः राजस्थान और मध्य प्रदेश में किचकिच शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

2024 के आम चुनाव से पहले तीन हिन्दी भाषी राज्यों मंे बड़ी जीत हासिल करने वाली भाजपा में सामने कौन बनेगा/ किसे बनाए मुख्यमंत्री की किचकिच शुरू हो गई।

हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जमकर चला। जीत के बाद भाजपा हाईकमान की नजर अब 2024 में हैट्रिक पर है।

इस बीच, जीते गए तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए किचकिच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार सामने आने लगे हैं। मीडिया ट्रायल भी जमकर हो रहा है। परिणाम कौन बनेगा मुख्यमंत्री और किसे बनाए मुख्यमंत्री ने पार्टी के भीतर उलझन पैदा कर दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी ने केंद्र के मंत्री/सांसदों को विधायक बना दिया।

कुछ सांसद स्वयं को मुख्यमंत्री का स्वाभाविक दावेदार मान रहे हैं। पार्टी ने सांसदों को विधायकी का चुनाव जिस भी स्ट्रेटजी के तहत लड़वाया वो सफल रही। मगर, ये सफलता अब पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकती है। पार्टी ने चुनाव में किसी भी राज्य में में मुख्यमंत्री का चेहरा सामने नहीं किया।

बावजूद इसके चुनाव के दौरान भी सीएम के कई चेहरे देखे और समर्थकों द्वारा प्रचारित भी किए गए। प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सभी चेहरे सीएम बनने के लिए सक्रिय भी होने लगे हैं। इससे भाजपा हाईकमान के लिए निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

मध्य प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री और जनता में लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ सकती है। ऐसे ही राजस्थान में दो बार की सीएम वसंुंधरा राजे को किनारे करना मुश्किल है। छत्तीसगढ़ में तीन बार के सीएम रहे रमन सिंह की जनता में अच्छी पकड़ है।

दिल्ली और राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से निकल कर आ रही खबरों के मुताबिक राजस्थान में यूपी जैसा प्रयोग हो सकता है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी शुरू होने लगी हैं।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *