गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी के छात्र/छात्राओं को दी कृमि मुक्ति अभियान की जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में रोवर रेंजर इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्र/छात्राओं को कृति मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई।
शनिवार को इस हेतु कॉलेज मंे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, गुलर से बेसिक हेल्थ ऑफिसर सिंपल पिंदल तथा सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर हिमानी राणा ने छात्रों को इस अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी दी। श्रीमती सिंपल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 10 सितंबर को राज्य में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।
इसके तहत राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह वर्ष आयु के बच्चों, सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों तथा महाविद्यालयो के 19 वर्ष तक की आयु के छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।वहीं, इस दिन जो बच्चे कृमि मुक्ति की दवाई खाने से बच जाएंगे, उन्हें मोप अप दिवस 19 सितंबर को ये दवाई खिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की ओर से राज्य के बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सुश्री हिमानी राणा ने कहा कि कृमि संक्रमण से किशोर-किशोरियों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी-दस्त जैसी परेशानियां होने लगती हैं।
इसके कारण बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। दवा खिलाने से बच्चों में खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्वस्थ रहने से सीखने की क्षमता में मदद, कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होती है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आने वाले 10 सितंबर हेतु छात्र छात्राओं में वितरण के लिए एल्बेंडाजोल की गोलियां रोवर प्रभारी डा0 ओमवीर तथा रेंजर प्रभारी डा0 तनु आर0 बाली को सौंपी।
प्राचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी ने छात्रों से अपील की कि 10 सितंबर को वे अधिकाधिक संख्या में महाविद्यालय में उपस्थित होकर इस दवाई को खाएं तथा स्वयं को कृमि मुक्त कर उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करे। इस अवसर पर प्रो0 नीलू कुमारी, डॉ0 रेखा सिंह, डा0 संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।