गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, डाकपत्थर और कर्णप्रयाग में कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, डाकपत्थर और कर्णप्रयाग में कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि
Spread the love

उत्तरकाी/डाकपत्थर/कर्णप्रयाग। कारगिल विजय दिवस के मौके पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी डाकपत्थर और कर्णप्रयाग में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में स्थित शौर्य दीवार पर कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो सविता गैरोला ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पण करते हुए कहा कि आज हम सब भारत में आजादी और स्वतंत्रता के साथ देश के शहीदों की वजह से ही रह पा रहे हैं। हम सबको इनकी कुर्बानी याद रखनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ एम पी एस परमार ने कहा की कारगिल युद्ध में उत्तरकाशी से भी श्री दिनेश कुमाईं और श्री विपिन शाह ने अपनी शहादत दी थी। साथ ही सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डॉ. डी डी पैनुली, डॉ आकाश चंद्र मिश्र, डॉ जय लक्ष्मी रावत , डॉ आराधना, डॉ ऋचा बधानी , डॉ विपिन, डॉ अरविन्द, डॉ प्रियंका, श्री श्रद्धानंद सेमवाल आदि समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ(डॉ) जी आर सेमवाल ने कहा कि हमारे सैनिकों ने अपना जीवन बलिदान कर कारगिल विजय का इतिहास रचा। ऐसे वीर सैनिक राष्ट्र को गौरव प्रदान कर सदा के लिए अमर हो गए । ऐसे वीर हमारे व नई पीढ़ी के लिए प्रेणना के स्रोत हैं, ऐसे निडर वीरों को शत शत नमन है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार ने बताया कि हम सब का कर्तव्य है कि सीमा के उन सैनिकों की क्षमता एवं योग्यताओं के अनुरूप देश एवं समाज के लिए वीर सैनिक तैयार करें, जो भावी राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में समर्थ हों।

इस अवसर पर डॉ राखी डिमरी, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूजा राठौर, डॉ दलीप भाटिया, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ रुचि बडोनी, डॉ अशोक कुमार, डॉ सुनील, डॉ मनोरथ, आदि कर्मचारी वर्ग में अशोक कंडारी, श्रीमती शीतल, खजान, दीपक, सुनील मैठाणी आदि उपस्थित रहे।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कर्णप्रयाग में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डा. एमएस कंडारी, डा. आरसी भटट, डा. राधा रावत, डा. हरीश चंद्र रतूड़ी, डा. नेतराम, डा. रवींद्र कुमार, डा. दीप सिंह, डा. विजय कुमार, हिना नौटियाल, डा. स्वाति सुंदरियाल, डा. डीएस राणा, डा. कीर्तिराम डंगवाल, मीना रियाल, जेएस रावत, डा. दिशा शर्मा, डा. मृगांक मलासी आदि मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *