करन माहरा ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद

देहरादून। करन माहरा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। प्रदश कार्यालय में पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की बेहतरी के लिए रात दिन जुट जाने का आहवान किया।
रविवार को करन माहरा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार विधिवत तौर पर संभाल लिया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता भुवन कापड़ी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत प्रदेश भर से जुटे कांग्रेसी इस मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि बड़ों के अनुभव और युवाओं के जोश के साथ आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। पार्टी किसी भी वजह से नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाएगी और संगठन की मजबूती के काम में लगाया जाएगा।
उन्होंने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही वो प्रदेश भर का भ्रमण करेंगे।