गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में रही राज्य स्थाना दिवस की धूम
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद उत्तराखंड राज्य का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राज्य की शैक्षणिक प्रगति में सहयोग का संकल्प लिया गया।
बुधवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ गौरि सेवक ने दीप प्रज्वलित कर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड अपना 22 वां जन्मोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर उतराखंड के आन्दोलन कारियों .बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिछले 21वषों की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहां कि च देवभूमि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक संपदा से भरा हुआ है और चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है।इस अवसर पर कॉलेज छात्र/छात्राओं ने बढ़- चढ़ भाग लिया। इसके बाद सिया रावत एवं ललिता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
22 वर्षीय उत्तराखंड के वर्तमान एवं भविष्य पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित जिसकी प्रस्तुति शिवानी एवं ललिता की टीम द्वारा की गई वाद विवाद प्रतियोगिता में ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा प्रस्तुत की गई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हिमाचली एकल गायन, गढ़वाली एकल गायन, कुमाऊनी एकल गायन एवं भाषण प्रतियोगिता एन0एस0एस स्वयंसेवी द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय के आसपास सफाई अभियान कार्य बड़ी निष्ठा से किया गया
इस अवसर पर कालेज प्राध्यापक डॉ0 दीपक राणा, डॉ बीना रानी, डॉ बबिता भट्ट, डॉ मनोज कुमार एवं डॉ जय हरि श्रीवास्तव कर्मचारी वर्ग की ओर से सोहन सिंह, कुलदीप सिंह, दिनेश लाल संजय बढ़नी, श्रीमती प्रभा आदि मौजूद थे।