जीआईसी बुरांसखंडा में प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण

जीआईसी बुरांसखंडा में प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण
Spread the love

देहरादून। राजकीय इंटर कालेज, बरांसखंडा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 55 लाख की लागत से बने प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का राज्य के उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने लाकार्पण किया।

सोमवार को स्कूल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बने कक्षों का लोकार्पण किया। इस मौके पर मंत्री जोशी ने सभी छात्रों को गर्म यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में। कहा कि शिक्षक ठान लेंगे तो सरकारी स्कूलों की सूरत बदल जाएगी। स्कूल में ऐसा वातावरण बनाया जाए कि समाज का ये भ्रम टूट जाए कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती। उन्होंने इस दिशा में शिक्षकों के स्तर से हो रहे प्रयासों की सरहाना की।

प्रिंसिपल एनवी पन्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। साथ ही स्कूल के जर्जर भवन की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ठ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर मंत्री का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने किया। इस अवसर पर बीईओ स्वराज सिंह तोमर, प्रधानाचार्य एन वी पन्त, वरिष्ठ प्रवक्ता के के राणा, आर के चौहान, प्रियंका घनस्याला, के पी भट्ट, आर एस रावत, रीना तोमर, नेहा बिष्ट, मेघा पँवार, मनीषा शर्मा, संगीता जायसवाल, सरदार गुरुवचन सिंह, सुमन हटवाल, रोहित रावत, अदिती शाह,प्रवीन व राकेश रावत के अलावा पी टी ए अध्यक्ष सुमेर भण्डारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, ग्राम प्रधान विजय नौटियाल, समाजसेवी राम सिंह, शैलेन्द्र, अनुज कौशल, सुन्दर सिंह पयाल, पूर्व प्रधान ब्रह्मदत्त जोशी, राजू भट्ट, अरविन्द तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *