अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता श्रीनगर परिसर के नाम
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता श्रीनगर परिसर के नाम रही।
शुक्रवार को स्वामी रामतीर्थ परिसर, नई टिहरी की मेजबानी आयोजित महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिसर के निदेशक प्रो. ए ए बौडाई तथा क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. पी डी सेमल्टी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
आयोजक सचिव डॉ. के सी पेटवाल द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें केंपस श्रीनगर, पौड़ी कैंपस ,डी ए बी देहरादूनतथा स्वामी रामतीर्थ परिसर परिसर टिहरी की टीमों ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एस आर टी टिहरी व र्पाैड़ी परिसर के मध्य खेला गया जिसमें परिसर टिहरी द्वारा पौड़ी कैंपस को 15-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला परिसर श्रीनगर व डी ए वी कॉलेज देहरादून की मध्य खेला गयाजिसमें श्रीनगर द्वारा देवी देहरादून को 10 8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला परिसर श्रीनगर व स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी के मध्य खेला गया जिसमें परिसर श्रीनगर द्वारा स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी को 17-16 से हराकर विजय प्राप्त कर अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर ए ए बौडाई, प्रोफेसर पी डी सेमल्टी, प्रोफेसर डी एस केतुरा,डॉक्टर के सी पेटवाल ,डॉ एस के चतुर्वेदी,डॉ रविंद्र सिंह ,डॉक्टर प्रेम बहादुर , डॉक्टर यू एस नेगी ,डॉक्टर शंकर लाल ,डा. राणावत धारीवाल ,डॉ पूनम लाल मीना विश्वविद्यालय के सहायक खेल निदेशक डॉक्टर मोहित बिष्ट ,विनोद सेमचाल,श्री भगत सिंह चौहान रविंद्र नेगी ,दिनेश ,अजय शासन के पूर्व महासचिव प्रदीप सजवान, बृजेश खाती ,पूर्व अध्यक्ष नीतीश कोठारी सहित विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।