उच्च शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन

हल्द्वानी। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षणेत्तर कर्मियों बंपर प्रमोशन हुए हैं। प्रमोशन पाए सभी कार्मिकों को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
शुक्रवार को शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा की हरी झंडी के बाद विभाग ने 40 शिक्षणेत्तर कर्मियों को प्रमोशन से नवाजा है। उक्त कार्मिक राज्य के विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री, पीजी कॉलेज और विभाग के अन्य कार्यालयों में तैनात हैं। सबसे अधिक प्रमोशन वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर हुए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि तीन प्रधान सहायकों को प्रशासनिक अधिकारी, 35 वरिष्ठ सहायक को प्रधान सहायक, दो कनिष्ठ सहायक को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोट किया गया है।
शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन के साथ ही अब प्राध्यापक भी प्रमोशन की राह देख रहे हैं। प्राध्यापकों के प्रमोशन को लेकर भी विभाग के स्तर पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।