पीजी कॉलेज गैरसैंण में हंस फाउंडेशन का चिकित्सा शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में हंस फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित चिकित्सा शिविर में 160 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
गुरूवार को हंस फाउंडेशन की टीम ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में छात्र/छात्राओं और ग्रामीणों के चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में सेवा देने आए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने स्वागत किया।
चिकित्सा शिविर में 160 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का चिकित्सकों ने परीक्षण किया और निःशुल्क दवा और परामर्श दिया गया। शिविर में फिजिशियन डॉ. शुभम यादव, डॉ. भूपेंद्र सिंह, सहयोगी के रूप में विजय चौहान, प्रवीण आदि मौजूद थे।