गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान के छात्र हुए सम्मानित

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान के छात्र हुए सम्मानित
Spread the love

विभागीय परिषद की शैक्षिक प्रतियोगिताएं

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जन्तु विज्ञान विभाग में विभिन्न विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. मधु थपलियाल के नेतृत्व में जंतु विभाग विभाग छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास को विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा है। बहरहाल, विभागीय परिषद के तहत स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता ने हर किसी का ध्यान आकृष्ठ किया है।

विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में सुशील नौटियाल प्रथम (एम एस सी 1), सुमित भट्ट द्वितीय (एम एस सी 3) तथा रेनू (बी एस सी 3) तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में मधु (बी. एस. सी 3) प्रथम, ईशा रावत (बी.एस सी 1) द्वितीय तथा स्वाती नौटियान (बी एस. सी 3) तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में अभ्युदय पैन्यूली (बी एस सी प्रथम), पवित्रा (एम एस.सी.) द्वितीय तथा स्वाती नौटियाल (बी.एम सी 3) तृतीय स्थान पर रहीं, पुरस्कार वितरण कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने किया तथा सभी को बधाई दी।

विभागाध्यक्ष प्रो. मधु अपलियाल ने कहा की विभागीय परिषद प्रतियोगितायें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिऐ आवश्यक है। इस अवसर पर वायस ऑफ नेचर तथा थिंक बायोलॉजी ग्रुप के छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ती पत्र मेडल तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। आरती (बीएससी 2) को शास्त्रीय संगीत के लिये पुरस्कृत किया गया जबकि कुमारी नेहा को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक राज पुलमा, रकिंश नौटियाल तथा अरविन्द बिष्ट को सभी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की वरिष्ठ प्रो. बसंतिका कश्यप भी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में डा. पवन बिजल्वाण, डा. ऋचा बधानी, डा. अराधना, डा. संजीव, डा. मधु बहुगुणा निर्णायक की भूमिका में रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *